Ben Stokes On ICC Scheduling: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने शेड्यूलिंग पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के लिए आईसीसी को फटकार लगाई है. कुछ समय से यह कहा जा रहा है कि दुनियाभर में घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को खतरे में डाल रही है. हाल ही में बेन स्टोक्स ने टीम का नेतृ्त्व करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. उनके मुताबिक, जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट को हैंडल किया जा रहा है, लीग क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते टेस्ट के बारे में बात की जा रही है उससे उन्हें दुख होता है. 


मनोरंजन पर हो टीमों का ध्यान


इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने काफी हंगामे के बावजूद शेड्यूल पर ध्यान नहीं देने पर आईसीसी की आलोचना की. उनके मुताबिक, टीमों को टेस्ट में रिजल्ट की अपेक्षा मनोरंजन पर ध्यान देना चाहिए. सोमवार को बीसीसी से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने इयान बॉथम से कहा, शेड्यूलिंग पर प्रर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता है जो करना चाहिए. टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज इसका उदाहरण है. यह एक ऐसी सीरीज थी, जिसका कोई मतलब नहीं था. 


टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए अहम


इयान बॉथम से बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स ने आगे कहा, टेस्ट क्रिकेट के बारे में जिस तरह से बात की जा रही है वह मुझे पसंद नहीं है. यह सभी नए फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं के चलते फैंस का ध्यान खो रहा है. हम जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने के लिए खिलाड़ियों के पास बहुत मौके हैं. लेकिन मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट ही महत्वपूर्ण है. इस दौरान उन्होंने यह भी इशारा किया कि टेस्ट खेलने वाले देशों को इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति का अनुसरण करना चाहिए. उनके मुताबिक, परिणाम से अधिक मनोरंजन हो जो पांच दिन तक खेले जाने वाले मैच को लोकप्रिय बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएगा.