क्या आईपीएल में दोबारा खेलते नज़र आएंगे बेन स्टोक्स? खुद तोड़ी है चुप्पी
बेन स्टोक्स ने फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग से दूरी बना रखी है. स्टोक्स का आईपीएल के अगले सीजन में खेलना भी तय नहीं है.
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस साल इंग्लैंड क्रिकेट टीम को प्राथमिकता देने के लिए आईपीएल से दूरी बनाए रखी है. बेन स्टोक्स आईपीएल में दोबारा खेलते नज़र आ सकते हैं. हालांकि बेन स्टोक्स का आईपीएल में खेलना काफी हद तक आईसीसी के शेड्यूल पर भी निर्भर करेगा.
बेन स्टोक्स उन खिलाड़ियों में से हैं जो कि वर्क लोड को गंभीरता से लेते हैं. स्टोक्स ने हाल ही में अपना वर्क लोड मैनेज करने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. स्टोक्स ने कहा, ''एक क्रिकेटर के तौर पर आपका सारा साल बेहद व्यस्त रहता है. या तो दूसरी टीमें इंग्लैंड में खेलने आ रही होती हैं या फिर इंग्लैंड दूसरे देशों में जाकर खेल रहा होता है.''
स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता बताया है. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''मैं यह साफ कर चुका हूं कि मेरी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट खेलना है. मेरे सभी फैसले टेस्ट मैचों पर निर्भर करते हैं. टीम का कप्तान होने के नाते मेरी जिम्मेदारी अब फैसले से ज्यादा बढ़ गई है.
स्टोक्स का खेलना तय नहीं
स्टोक्स ने स्वीकार किया है कि उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनना अच्छा लगता है. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ''इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा किसी लीग में खेलना शेड्यूल के ऊपर ही निर्भर करता है. मैंने आईपीएल चार साल तक खेला है. आईपीएल में खेलना हमेशा शानदार रहता है. यह वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट है. आईपीएल में आपको वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों केसाथ खेलना का मौका मिलता है. लेकिन मैं अभी आईपीएल में दोबारा खेलने के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं.''
बता दें कि बेन स्टोक्स आईपीएल में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. बेन स्टोक्स ने 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में हिस्सा लिया था. पिछले साल हालांकि ब्रेक पर चलने की वजह से स्टोक्स राजस्थान के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए.
Jos Buttler द हंड्रेड लीग से हुए बाहर, लेकिन जल्द ही करेंगे मैदान पर वापसी