(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG 5th Test: बेन स्टोक्स का दावा, न्यूजीलैंड को जिस तरह हराया उसी शैली में भारत को देंगे मात
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली टेस्ट सीरीज का बचा हुआ आखिरी मुकाबला आज (1 जुलाई) से एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा.
Ben Stokes on IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी टीम के आक्रामक अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेलने की शैली को बरकरार रखने की बात कही है. स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस अंदाज उनकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी उसी अंदाज में वह भारत के खिलाफ भी उतरेंगे. बता दें कि इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले आक्रामक अंदाज में खेलते हुए जीते थे.
बेन स्टोक्स ने कहा, 'हम जानते हैं कि सीरीज ड्रॉ करने के लिए हमें इस मैच को हर हाल में जीतना है. लेकिन जैसा कि मैंने पिछले हफ्ते भी कहा था और आप जानते भी हैं कि इस समय हम नतीजे से बड़ा सोच रहे हैं. मैदान पर जो कुछ हो रहा है, हम उससे आगे का सोच रहे हैं. हां, हम हर मैच जीतना चाहते हैं लेकिन यह इससे भी बढ़कर है.'
'हम चाहते हैं कि दर्शक हमारे क्रिकेट का आनंद लें'
स्टोक्स कहते हैं, 'मुझे लगता है कि हम अपनी क्रिकेट खेलने की शैली से पिछले तीन हफ्तों में टेस्ट क्रिकेट को नया आकार देने में कामयाब रहे हैं. हम चाहते हैं कि लोग हमें खेलते हुए देखकर आनंद लें. और मुझे लगता है कि लोगों को हमें खेलते हुए देखकर आनंद आ भी रहा है क्योंकि उन्हें पता नहीं होता है कि आगे क्या होने वाला है लेकिन वे जानते हैं कि हम कैसा खेलेंगे.'
'आक्रामक शैली में नहीं होगा बदलाव'
स्टोक्स ने कहा, 'हमने हाल में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम (न्यूजीलैंड) को हराया है. भारतीय टीम निश्चित रूप से पूरी तरह से अलग टीम है, लेकिन हमारा ध्यान खुद पर है. हम जानते हैं कि हम क्या बेहतर करते हैं लेकिन हम यह भी ध्यान रखते हैं कि हमारे सामने कौन हैं. लेकिन इतना साफ है कि महज सामने वाली टीम के बदलने का मतलब यह नहीं कि हम भी बदल जाएं.'
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब