IPL or Ashes?: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) IPL की जगह अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता देने का इशारा कर चुके हैं. IPL में बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की स्क्वाड का हिस्सा हैं और वह यह कह चुके हैं कि वह IPL के आखिरी चरणों के मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. एशेज सीरीज की तैयारी के लिए वह काफी पहले ही यह मन बना चुके हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि अगर CSK फाइनल में भी पहुंच जाती है, क्या तब वह खिताबी मुकाबला खेलंगे? तो भी उनका जवाब 'न' में रहा.


स्टोक्स ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मैं इंग्लैंड के लिए खेलूंगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच को पर्याप्त समय दूं.' इंग्लैंड की टीम 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. यह टेस्ट मैच एशेज की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में ही एशेज सीरीज शुरू हो रही है. बता दें कि पिछली एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था, ऐसे में इस बार इंग्लैंड हर हाल में एशेज पर कब्जा जमाना चाहेगी.


IPL फाइनल और एशेज के बीच कितना है ब्रेक?


IPL का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है. जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 16 जून से शुरू हो रही है. ऐसे में IPL में खेलने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए एशेज की तैयारी के लिए पर्याप्त समय होगा. फिर भी इस सीरीज के महत्व को देखते हुए इंग्लिश कप्तान बीच में ही IPL छोड़ने का मन बना चुके हैं. हालांकि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कई अहम खिलाड़ियों ने अब तक एशेज की तैयारी के लिए IPL से ब्रेक लेने की कोई बात नहीं की है. न ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की ओर से कोई बयान आया है.


यह भी पढ़ें...


Sania Mirza Retirement: 22 साल के करियर में 6 ग्रैंड स्लैम और 44 WTA टाइटल्स, ऐसा रहा है सानिया मिर्जा का सफर