Ben Stokes ने बयां किया अपने दिल का दर्द, कहा- हम लोग कार नहीं हैं
बेन स्टोक्स ज्यादा क्रिकेट मैच होने की वजह से निराश हैं. स्टोक्स का कहना है कि खिलाड़ियों के लिए इतने ज्यादा मैचों के बीच तीनों फॉर्मेट खेल पाना मुमकिन नहीं है.
वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने दिल का दर्द बयां किया है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का कहना है कि क्रिकेट कैलेंडर में मैचों की ज्यादा संख्या खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है. बेन स्टोक्स ने कहा है कि खिलाड़ियों को कार की तरह बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए. स्टोक्स ने कहा है कि खिलाड़ी कार नहीं है जिन्हें फ्यूल डालकर चलाते रहो.
बेन स्टोक्स ने वर्क लोड कम करने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. बेन स्टोक्स ने कहा, ''हम कार नहीं है. आप फ्यूल डालकर हमें नहीं चला सकते हैं. हम वहां जाएंगे और हमें दोबारा तैयार होने के लिएवक्त चाहिए. हम एक ही टाइम पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेल रहे हैं. यह बहुत बेकार है.''
स्टोक्स का कहना है कि क्रिकेट अब पहले से मुश्किल हो गया है. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''अब तीनों फॉर्मेट में बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है. यह पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है. पहले मैं तीनों फॉर्मेट खेलता था लेकिन तब इतना मुश्किल महसूस नहीं होता था. आप ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेल सकते हैं. लेकिन आपके लिए सब कुछ मुमकिन नहीं होता है.''
स्टोक्स ने लिया संन्यास
स्टोक्स ने आगे कहा, ''आप जितना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं उतना अच्छा है. लेकिन आप किसी भी प्रोडक्ट को बेहतरीन क्वालिटी के साथ चाहते हैं. आप अच्छे खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं. लेकिन हर वक्त खेलना मेरे लिए मुमकिन नहीं है.''
बता दें कि हाल ही में भारत के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्टोक्स ने महज 48 रन बनाए और सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी की. इस सीरीज के तुरंत बाद स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया.
Washington Sundar अपने काउंटी डेब्यू में चमके, पहले दिन हासिल किए चार विकेट, पुजारा ने फिर जड़ा शतक