Ben Stokes की चेतावनी- बचकर रहे टीम इंडिया, नहीं बदलेंगे खेलने का तरीका
India Vs England: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की है. इंग्लैंड भारत के खिलाफ भी इसी अंदाज में खेलता नज़र आएगा.
IND Vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंडिया को चेतावनी दी है कि उनकी टीम एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट में इसी तरीके से खेलना जारी रखेगी. फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में इंग्लैंड का नया ही अवतार देखने को मिल रहा है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले तक इंग्लैंड ने अपने पिछले 17 में से सिर्फ एक टेस्ट में ही जीत दर्ज की थी. लेकिन बेन स्टोक्स के कप्तान और मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने अपने खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल लिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, ''विरोधी टीम कोई भी हो. हम इसी तरह से खेलना जारी रखेंगे. हम बेहतर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले तीन मुकाबलों में हमने ऐसा करके भी दिखाया है. ऐसा हम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच में भी जारी रखेंगे.''
इंग्लैंड ने बदला खेलने का तरीका
इंग्लैंड के नए कोच मैकुलम ने खिलाड़ियों को अटैकिंग क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. बेन स्टोक्स ने कहा, ''हर कोई बदलाव देखना चाहता है. मैकुलम वो बदलाव लेकर आए हैं. लेकिन इस बदलाव को लागू करना हर किसी के लिए इतना आसान भी नहीं होता है.''
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा का रहा है. बेयरस्टो ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर दूसरा और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के झोली में डालने में अहम भूमिका निभाई.