नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की संघर्षपूर्ण पारी पूरी तरह से बेकार चली गई. वह दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण अपनी टीम को काफी प्रयासों के बाद भी यहां इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला पाए.
इंग्लैंड ने एक छोर से लगातार विकेट लेकर कोहली की जुझारू पारी को जाया कर दिया और भारत को 31 रनों से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
इंग्लैंड की इस शानदार जीत के बाद टीम के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स ने कहा कि दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ जीत कई लोगों को मुंह पर ताला लगा देगी.
एशेज़ की हार के बाद से ही आलोचना झेल रही इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ मैच से पहले भी कई शब्दों का सामना करना पड़ा था. भारत के खिलाफ टीम सलेक्शन को लेकर भी कई दिग्गज़ों ने सवाल खड़े किए थे.
सटोक्स ने कहा कि ''हाल ही में हमने बहुत सी सख्त चीज़ों का सामना किया है. लेकिन भारत जैसी विश्व की नंबर एक टीम को हराने के बाद कई आलोचकों के मुंह बंद हो जाएंगे. इस जीत से सीरीज़ के बाकी बचे मैचों के लिए हमें बहुत कॉंफिडेंस मिलेगा.''
इसके साथ ही स्टोक्स ने अपनी टीम के गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ करते हुए कहा हमने शानदार गेंदबाज़ी की. दूसरी पारी में हम काफी पीछे थे लेकिन सैम करन ने हमारे के लिए मैच का रूख पलट दिया. इस तरह के मैच का हिस्सा होना गर्व की अनुभूति करवाता है, मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस पर किस तरह रिएक्ट करूं.'
इस जीत के बाद बेन स्टोक्स ने आलोचकों को दिया कराया जवाब
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Aug 2018 09:24 AM (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की संघर्षपूर्ण पारी पूरी तरह से बेकार चली गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -