ENG vs NZ: बेन स्टोक्स का क्या है अगला प्लान? स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बातचीत में किया खुलासा
IPL 2023: वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने आगामी प्लान का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने IPL 2023 पर अपनी बात रखी.
Ben Stokes On IPL 2023: न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया. दरअसल, इंग्लैंड को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 258 रनों की दरकार थी, लेकिन बेन स्टोक्स की टीम महज 256 रनों पर सिमट गई. इस तरह कीवी टीम ने मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इस मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी स्टीफन फ्लेमिंग से बात हुई, इस दौरान मैंने कहा कि मैं आईपीएल खेलने जा रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टीफन फ्लेमिंग को अच्छी तरह पता है कि मैं क्या करने जा रहा हूं. वह मेरे हालात से पूरी अवगत हैं.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं बेन स्टोक्स
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन 2023 में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स पर भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. बहरहाल, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल, इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. बेन स्टोक्स की टम को पहले टेस्ट मैच में जीत मिली, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 1 रन से हरा दिया. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट पर 435 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की.
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया
इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 209 रनों पर सिमट गई. इस तरह मेजबान न्यूजीलैंड को फॉलोअन खेलना पड़ा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. कीवी टीम दूसरी पारी में 483 रन बनाने में कामयाब रही. इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन इंग्लैंड टीम 256 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह मेजबान टीम ने बेहद रोमांचक मैच को 1 रन से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में महज 176 गेंदों पर 186 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
Cricket Stories: इंग्लैंड का वो तूफानी गेंदबाज, जिसे कहा जाता था कातिल, थर-थर कांपते थे बल्लेबाज
IND Vs AUS: केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाए जाने का क्या है मतलब? रोहित शर्मा ने दिया जवाब