(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सौतेले भाई-बहन की हत्या की रिपोर्ट पर भड़के बेन स्टोक्स, ईसीबी ने भी किया समर्थन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 30 साल पुराने दर्दनाक घटना का उजागर करने वाली समाचार पत्र की कड़ी आलोचना की है.
क्रिकेट विश्व कप और एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स ने परिवार के दर्दनाक सच को उजागर करने वाली समाचार पत्र की कड़ी आलोचना की है. स्टोक्स ‘द सन’ की उस रिपोर्ट को शर्मनाक और घटिया पत्रकारिता करार दिया, जिसमें कहा गया कि उनके सौतेले भाई और बहन की हत्या खुद उनके पिता ने की थी.
इस रिपोर्ट के बाद स्टोक्स सोशल मीडिया पर एक भावुक पत्र लिखा जिसके बाद उनके समर्थन में लोगों ने मोर्चा खोल दिया और टेबलॉयड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
— Ben Stokes (@benstokes38) September 17, 2019
स्टोक्स की इस नाराजगी के बाद ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने भी उनका समर्थन किया है. हैरिसन ने कहा कि वह मंगलवार को ‘द सन’ टेबलॉयड के पहले पन्ने पर छपी खबर को लेकर बेहद क्षुब्ध और हैरान हैं.
इस साल इंग्लैंड को क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए एशेज में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टोक्स ने भी इस खबर को बेहद घृणित करार दिया है. उन्होंने साथ ही कहा कि इसने उनके जीवन की ‘बेहद निजी और दर्दनाक घटनाओं’ को छुआ है जो 30 साल से भी पहले न्यूजीलैंड में उनके परिवार के सदस्यों की मौत से जुड़ी है.
स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन 28 साल का यह क्रिकेटर बचपन में ही इंग्लैंड का आ गया.
ईसीबी के बयान में हैरिसन ने कहा, ‘‘हम, खेल जगत के अन्य लोगों की तरह, बेन के अतीत की त्रासदीपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने की घटना से घृणा करते हैं और हैरान हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम दुखी हैं कि समाचार पत्र बेचने या वेबसाइट पर अधिक क्लिक के लिए इस हद तक निजता के अतिक्रमण को जरूरी समझा गया. लार्ड्स और हेडिंग्ले में अपने प्रदर्शन से बेन ने इन गर्मियों में क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है- हमें यकीन है कि पूरा खेल और पूरा देश उसके साथ खड़ा है.’’
स्टोक्स ने बयान में कहा, ‘‘पत्रकारिता की आड़ में इस तरह के घृणित और निंदनीय बर्ताव को उचित तरीके से परिभाषित करने के लिए शब्द ढूंढना मुश्किल है. मैं अपने परिवार के अहसास और हालात को लेकर इससे अधिक अनैतिक, निर्मम या घृणित चीज की कल्पना भी नहीं कर सकता.’’