नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 की नीलामी में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14 करोड़ 50 लाख रूपए में खरीदा. पुणे सुपरजाइंट्स टीम का हिस्सा बनने के बाद स्टोक्स पहली बार फेसबुक लाइव के जरीए अपने फैंस से बात कर उनके सवालों का जवाब दिया.
पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा बनने के बाद स्टोक्स ने कहा, ''मुझे टीम का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है. मैं आईपीएल में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.'' एक फैन ने पुणे सुपरजाइंट्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान स्टिवन स्मिथ के साथ खेलने को लेकर सवाल पुछा.
फैन के सवाल पर स्टोक्स ने कहा, ''धोनी और स्मिथ दोनों महान खिलाड़ी हैं. मैदान पर हम दोनों के एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं लेकिन अब हम साथ मिलकर एक टीम के लिए खेलेंगे मेरे लिए यह एक अलग अनुभव होगा.''