IND Vs ENG: भारत के खिलाफ 15 फरवरी से शुरू होने जा रहे पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड की मुश्किल कम नहीं हो रही है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट में भी गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने मैच से दो दिन पहले इस बात की जानकारी दी है. हालांकि बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रचने वाले हैं. बेन स्टोक्स राजकोट में टेस्ट कैरियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे.


बेन स्टोक्स 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 16वें खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. ओली पोप ने इस खास उपलब्धि के लिए बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की. पोप ने कहा, ''यह बहुत शानदार उपलब्धि है. 100 टेस्ट खेल पाना आसान नहीं होता है. कप्तान बनने के बाद तो यह और भी खास हो जाता है.''


बेन स्टोक्स का कोई जवाब नहीं


बेन स्टोक्स हालांकि अभी तक घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए पोप ने कहा, ''स्टोक्स का बॉलिंग करना तय नहीं है. हम यह दावा नहीं कर सकते हैं कि राजकोट में बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते हुए नज़र आएंगे या नहीं. बेन स्टोक्स घुटने की समस्या पर काम कर रहे हैं. अभी उनके गेंदबाजी पर उतरने में और ज्यादा वक्त लग सकता है.''


कप्तान बनने के बाद बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम को पूरी तरह से बदल दिया है. इंग्लैंड ने बैजबॉल को बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद ही इजाद किया है. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 21 टेस्ट खेले हैं जिनमें से 14 में उसे जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. स्टोक्स की कप्तानी का ही कमाल है कि भारत के खिलाफ सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. वहीं बतौर बल्लेबाज बेन स्टोक्स 99 टेस्ट में 6251 रन बना चुके हैं. स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 197 विकेट भी हासिल किए हैं.