इंग्लैंड को विश्व कप विजेता बनाने वाले बेन स्टोक्स ने केन विलियमसन के लिए बड़ा कदम उठाया है. हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर अवार्ड लेने से मना कर दिया है. स्टोक्स का मानना है कि यह अवार्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन जैसे दिग्गजों को मिलना चाहिए.

स्टोक्स ने कहा, "मैं 'न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट होने पर काफी खुश हूं. मुझे अपनी न्यूजीलैंड और माओरी विरासत पर गर्व है लेकिन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मुझे नामांकित करना सही नहीं होगा. ऐसे लोग हैं जो इस अवॉर्ड के असली हकदार हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड देश के लिए बहुत कुछ किया है."

स्टोक्स न्यूजीलैंड के पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेरार्ड स्टोक्स के बेटे हैं. बेन स्टोक्स को आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. स्टोक्स 12 साल की उम्र में ही इंग्लैंड में बस गए थे.

स्टोक्स ने विलियमसन के नॉमिनेशन को समर्थन किया और कहा कि वह अपना वोट न्यूजीलैंड के कप्तान को देते हैं. स्टोक्स ने कहा, "मुझे लगता है कि पूरे देश को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को अपना समर्थन देना चाहिए. वे कीवी लीजेंड हैं. उन्होंने इस विश्व कप में अपनी टीम का नेतृत्व गौरव और सम्मान के साथ किया. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और अपने लोगों के लीडर हैं."

हरफनमौला खिलाड़ी स्टोक्स ने आगे कहा, "वह (विलियम्सन) हर स्थिति में विनम्रता और सहानुभूति दिखाते हैं. वह एक ऑलराउंड दिग्गज हैं. उन्हें देखकर लगता है कि एक न्यूजीलैंडर होना क्या होता है. वह इस अवॉर्ड के असली हकदार हैं. न्यूजीलैंड, उनका पूरा समर्थन करता है. वह इसके हकदार हैं और मेरा वोट भी उनके साथ ही है."