Ben Stokes: आईपीएल 2024 सीजन से पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बेन स्टोक्स आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है. पिछले दिनों बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप के दौरान मैदान पर दिखे थे. हालांकि, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया था. इस तरह बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप में खेले.


वहीं, बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप के दौरान कहा था कि मुझे उम्मीद है भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाउंगा. वर्ल्ड कप के बाद मेरी सर्जरी होगी. लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक उपलब्ध हो जाउंगा. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच जनवरी के आखिर में खेला जाएगा.


CSK ने बेन स्टोक्स पर खर्च किए थे 16.25 करोड़ रुपए


पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चेन्नई सुपर किंग्स बेन स्टोक्स को रिलीज कर देगी. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. ऐसा माना जा रहा था कि चूंकि बेन स्टोक्स पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, इस कारण उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने बेन स्टोक्स पर भरोसा जताया है.


हैदराबाद में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट


बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, इसके बाद सीरीज के मुकाबले विशाखापट्टनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Michael Vaughan: मोहम्मद कैफ ने भारत को बताया वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम, तो माइकल वॉन ने ऐसे किया ट्रोल


Suryakumar Yadav PC: सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार? महज़ साढ़े तीन मिनट में हो गई खत्म