IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर पर उठाए सवाल, आईसीसी से की ये मांग
Ben Stokes: तीसरे टेस्ट में अंग्रजों को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारत ने राजकोट टेस्ट में अंग्रजों को 434 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस हार के बाद बेन स्टोक्स लगातार अलग-अलग बहाना बना रहे हैं.
Ben Stokes On DRS: राजकोट टेस्ट में करारी हार के बाद अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, तीसरे टेस्ट में हार के बाद बेन स्टोक्स ने रिव्यू सिस्टम (DRS) और अंपायर्स कॉल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि DRS से अंपायर्स कॉल को हटा देना चाहिए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओपनर जैक क्राउली के विवादास्पद फैसले के बाद बेन स्टोक्स का बयान आया है. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जैक क्राउली को आउट करार दिया गया था.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने क्या कहा?
जैक क्राउली को मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया. जिसके बाद जैक क्राउली ने रिव्यू लेने का फैसला किया. बहरहाल, इ रिव्यू में साफ दिखा रहा था कि गेंद स्टंप नहीं लग रही थी, लेकिन तकनीकी तौर पर इसे 'अंपायर्स कॉल' माना गया. लिहाजा, इंग्लैंड के ओपनर को वापस पवैलियन लौटना पड़ा. इसके बाद बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम मैच रेफरी के पास पहुंचे थे. वहीं, बेन स्टोक्स ने कहा कि 'रिप्ले में गेंद साफ तौर पर स्टंप से बाहर जा रही थी. ऐसे में जब इसे अंपायर का फैसला माना गया और गेंद स्टंप नहीं लग रही थी, तो हम थोड़ा हैरान थे.
'अगर गेंद स्टंप से टकरा रही है, तो वह टकरा रही है, और...'
इसके बाद मैच रेफरी ने कहा कि नंबरों के अनुसार यह स्टंप हिट कर ही थी लेकिन ‘प्रोजेक्शन’ गलत था. मैं इसका मतलब नहीं जानता. अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि जब गेंद विकेट पर टकराती है तो उसे टकराता हुआ ही मानना चाहिए. लिहाजा, अंपायर्स कॉल का कोई मतलब नहीं है. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अंपायर के फैसले को हटा देना चाहिए. अगर गेंद स्टंप से टकरा रही है, तो वह टकरा रही है, और खेल का मैदान सभी के लिए बराबर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-