न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी किताब में कई राज खोले हैं. रॉस टेलर ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. रॉस टेलर का कहना है कि बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करना चाहते थे. लेकिन बोर्ड से भरोसा नहीं मिलने के चलते उन्होंने न्यूजीलैंड की बजाए इंग्लैंड को चुना.


2010 में रॉस टेलर ने बेन स्टोक्स से पूछा था कि क्या वह न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं. स्टोक्स ने इस बारे में अपनी रुचि दिखाई थी. टेलर ने स्टोक्स को लेकर उस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ जस्टिन वॉगन से बात की थी.


टेलर ने कहा, ''18, 19 साल की उम्र तक स्टोक्स पूरी तरह से कीवी ही थी. मैंने उनसे कहा क्या तुम न्यूजीलैंड आकर क्रिकेट खेलना चाहते हो. वो खेलना चाहता था. जस्टिन को मैंने मैसेज किया. मैंने जस्टिन को कहाथा कि यह युवा खिलाड़ी काफी अच्छा है और वह न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहता है.''


बोर्ड की वजह से नहीं बनी बात


लेकिन जस्टिन ने साफ कर दिया था कि स्टोक्स को पहले न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. जस्टिन ने स्टोक्स को सीधे नेशनल टीम में चुनने से इंकार कर दिया था. हालांकि स्टोक्स न्यूजीलैंड क्रिकेट से इस बात का पूरा भरोसा चाहते थे.


टेलर ने आगे कहा, ''बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने को पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन बोर्ड का जवाब उस तरह से नहीं आया. जस्टिन इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे.''


हालांकि इसके बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से अपनी करियर शुरू किया. 2011 में स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया. इतना ही नहीं 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में स्टोक्स ने अपनी बेहतरीन पारी के लिए जरिए न्यूजीलैंड को मात देकर इंग्लैंड को पहली बार विजेता बनाया.


Cricket Australia ने बनाया खास प्लान, तीन आईसीसी इवेंट जीतने पर है नजर