इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से रिटायर होने का एलान किया है. स्टोक्स ने सोमवार को कहा कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई को खेले जाने वाले पहले मुकाबले के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायर होंगे. हालांकि इस मुकाबले की शुरुआत से पहले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से रिटायर होने की वजह को बयां किया है.


बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से अपने फैसले के बारे में विस्तार से बात की. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''रिटायर होने की बहुत सारी वजहें हैं. शेड्यूल उनमें से एक है. मुझे सोचना पड़ रहा है कि मेरे लिए क्या सही है.''


स्टोक्स को हालांकि इस बात का एहसास भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे के बाद हुआ. स्टोक्स ने कहा, ''भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे के बाद मुझे यह साफ हो गया कि मैं इंग्लैंड की वनडे टीम में फिट नहीं हो पा रहा हूं और मेरी वजह से किसी डिजर्व करने वाले खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है.''


स्टोक्स ने मानी यह बात


स्टोक्स ने आगे कहा, ''मुझे इस बात से बुरा लगा कि मुझे जैसे टीम को योगदान देना चाहिए मैं वैसे योगदान नहीं दे पा रहा हूं. मुझे बैट, बॉल दोनों से परफॉर्म करना चाहिए. मुझे लगा कि मैं इस फॉर्मेट में आगे नहीं बढ़ रहा हूं. मेरे लिए तीन फॉर्मेट में खेलना मुमकिन नहीं हो रहा था.''


स्टोक्स ने हालांकि माना कि किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने की बात हमेशा से उनके दिमाग में थी. हालांकि स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट की बजाए टेस्ट को प्राथमिकता देने का फैसला किया है.


David Warner की कप्तानी पर लगा बैन खत्म होना चाहिए, ग्रेग चैपल की मांग