कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त दुनिया के किसी भी कोने में क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. आम लोगों के साथ क्रिकेटर भी ऐसे मुश्किल वक्त में अपने घरों में ही मौजूद हैं. ऐसे में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पिछले साल एशेज में खेली गई अपनी ऐतिहासिक पारी को याद किया है. बेन स्टोक्स ने कहा है कि 2019 एशेज सीरीज के दौरान हेडिंग्ले टेस्ट में खेली गई उनकी पारी हमेशा याद रहेगी.


स्टोक्स ने उस मैच में 11वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच के साथ 76 रनों की साझेदारी की थी और इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी थी. इस जीत के दम पर ही इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा था. स्काई स्पोटर्स ने उस टेस्ट मैच के अंति चरणों का वीडियो प्रसारित किया.


स्टोक्स ने कहा, " यह पहली बार है जब मैंने इसे बॉल बाई बॉल देखा है. यह हमेशा मेरी शानदार यादों में रहेगा. मेरे लिए यह एक शानदार दिन है. " स्टोक्स उस मैच में मैच बचाने के लिए काफी धीमे खेले थे और उन्होंने 50 रनों तक पहुंचने के लिए 150 गेंदों का सहारा लिया था. इंग्लैंड मैच में 359 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और वह 286 रन तक अपने नौ विकेट गंवा चुका था.


स्टोक्स के लिए बेहतरीन रहा साल 2019


अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद स्टोक्स ने आक्रामक रूप धारण कर लिया था और 76 गेंदों पर ही उन्होंने 74 रनों की पारी खेलकर आस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली थी. स्टोक्स ने अपनी पारी में सात छक्के और चार चौके लगाए थे.



स्टोक्स ने कहा, "न केवल मैदान पर बल्कि एक टीम के रूप में यह यादें हमेशा मेरे जेहन में रहेगा. एक क्रिकेटर के रूप में डेसिंग रूम अलग ही था. हम हमेशा इस मैच को बार बार देखेंगे कि उस दिन क्या हुआ था."


स्टोक्स को हाल में विजडन ने 2019 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. साल 2019 स्टोक्स के लिए बेहद ही खास रहा. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में स्टोक्स ने 84 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को पहली बार खिताब जीतवाने में अहम भूमिका निभाई थी.


जब अजहर ने 31 साल पहले 62 गेंद में जड़ा था शतक, लेकिन इसलिए उपलब्ध नहीं है कोई फुटेज