Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा. सीजन शुरू होने से पहले CSK टीम के लिए जो एक राहत भरी खबर सामने आई है वह यह कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स टीम के लिए पूरे सीजन में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.


चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 मार्च से अपने पहले अभ्यास कैंप का आगाज कर दिया है. इसी बीच फ्रेंचाइजी की सीईओ काशी विश्वनाथन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर दिए बयान अपने बयान में क्रिकबज को बताया कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सभी खिलाड़ी पूरी सीजन के लिए उपलब्ध बताए गए हैं. ऐसे में उनके पास बीसीसीआई विपरीत किसी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.


इससे पहले बेन स्टोक्स ने अपने एक बयान के जरिए यह संकेत दिया था कि वह आईपीएल 2023 के आखिरी मुकाबलों से पहले अपने देश वापस लौट सकते हैं. दरअसल इंग्लैंड की टीम को 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपने देश में टेस्ट मैच खेलना है और बेन स्टोक्स उसकी तैयारी को लेकर पहले ही इंग्लैंड लौटने का फैसला कर सकते हैं. वहीं इस टेस्ट के तुरंत बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर एशेज सीरीज भी खेलनी है.


काइल जेमिसन के रिप्लेसमेंट पर जल्द होगा फैसला


इस सीजन के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा था जब कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन स्ट्रेस फ्रेक्चर की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे. वहीं अभी तक फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट के तौर पर नाम का एलान नहीं किया है.


इसको लेकर फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथ ने अपने बयान में कहा कि टीम के कप्तान धोनी और कोच फ्लेमिंग जल्द ही आपस में चर्चा करने के बाद रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का एलान कर देंगे. बता दें कि काइल जेमिसन को CSK ने पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर फैंस का फूटा गुस्सा, BCCI से कर दी टिकट बिक्री को लेकर अनोखी मांग