IND Vs ENG: भारत के खिलाफ शानदार कप्तानी करेंगे बेन स्टोक्स, जो रूट को है ऐसा यकीन
India Vs England: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम नए तेवर के साथ खेल रही है. रूट ने भारत के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
IND Vs ENG: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं. सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ एक जुलाई से होने वाले टेस्ट में बेहद मजबूत इरादे के साथ उतरेगी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने उम्मीद जताई है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के खिलाफ भी बेहतरीन कप्तानी करने में कामयाब होंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत का श्रेय बेन स्टोक्स और ब्रैडम मैकुलम की जोड़ी को दिया जा रहा है. यह इंग्लैंड के लिए एक बड़ा बदलाव रहा है, जब से वे 2021 में न्यूजीलैंड के लिए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला हार गए थे, इसके बाद 0-4 एशेज पराजय और वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-1 टेस्ट सीरीज गंवा दी थी. रूट ने कहा, "यह वास्तव में अच्छा रहा है. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ 3-0 की जीत दर्ज करना अभूतपूर्व है. यह टेस्ट क्रिकेट के प्रति बच्चों की मानसिकता में बदलाव करेगा."
रूट ने आगे कहा, "इसके लिए ब्रेंडन मैकुलम और बैकरूम स्टाफ को बहुत बड़ा श्रेय जाता है. ट्रेंट ब्रिज (दूसरा टेस्ट) अविश्वसनीय था, लेकिन 55/6 और फिर हमने जो किया और जिस तरह से किया वह सबसे सुखद बात थी. इसने वास्तव में बताया कि खिलाड़ी टेस्ट टीम में आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं. मैथ्यू पॉट्स ने शानदार गेंदबाजी की. स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन रहे."
पोप को भी दिया श्रेय
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीत का श्रेय ओली पोल को भी दिया है. स्टोक्स ने कहा, "जब हम एक साथ आए, तो हमने उन खिलाड़ियों को चुना जो हर स्थिति में सर्वश्रेष्ठ देते हैं. ओली पोप शानदार रहे हैं, सरे से अपना फॉर्म लेकर दुनिया को दिखा रहे हैं कि पोप क्या हैं."
हालांकि, स्टोक्स का मानना था कि जब दोनों टीमें 1 जुलाई से एजबेस्टन में पिछले साल की श्रृंखला के पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए भिड़ेंगी, तो भारत न्यूजीलैंड की तुलना में मजबूत होगा.
ENG Vs SA: इंग्लैंड की टीम में ओली रॉबिन्सन की वापसी तय, क्रिस वोक्स भी फिट हुए