जानिए क्यों 31 साल की उम्र में Ben Stokes ने लिया संन्यास, कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी वनडे
Ben Stokes Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. जानिए क्यों उन्होंने अचानक संन्यास ले लिया.
Ben Stokes Retirement: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आज अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. स्टोक्स के इस फैसले से हर कोई हैरान है. जानिए क्यों स्टोक्स ने यह फैसला लिया.
गौरतलब है कि रविवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बाद इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हार गई. फैंस को ऐसा लग रहा है कि भारत के खिलाफ हार से निराश होकर स्टोक्स ने वनडे से संन्यास ले लिया.
कल स्टोक्स खेलेंगे आखिरी वनडे, टेस्ट-टी20 खेलते रहेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेन स्टोक्स कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे. हालांकि, वह टेस्ट और टी20 खेलते रहेंगे. इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में वह इंग्लैंड टीम का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं टेस्ट टीम के वह कप्तान हैं.
जानिए स्टोक्स ने क्यों लिया संन्यास?
बेन स्टोक्स ने कहा, "मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने वनडे से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल फैसला रहा. मैंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हर मिनट को एंजॉय किया. यह एक अविश्वसनीय सफर रहा."
उन्होंने आगे कहा कि मैं वनडे में अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहा. मेरे बाकी साथी टीम में जगह पाने के कम हकदार नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, "तीनों फॉर्मेट में खेलना मेरे लिए संभव नहीं है. दरअसल, मेरा शरीर अब जवाब दे रहा है. मैं उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा. साथ ही किसी औऱ खिलाड़ी की जगह खा रहा हूं. अब किसी और खिलाड़ी के जगह बनाने का समय है. जैसे में पिछले 11 साल से खेल रहा हूं."
स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा, "मैंने अब तक 104 मैच खेले हैं और सभी मुझे बेहद पसंद हैं. मुझे एक मैच और खेलना है और मेरे घरेलू मैदान डरहम में अपना आखिरी मैच खेलना शानदार है. हमेशा की तरह इंग्लैंड के फैंस हर बार मेरे साथ थे और आगे भी रहेंगे. आप दुनिया के सबसे बेहतरीन फैंस हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि हम मंगलवार को जीतें और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार अंदाज में वनडे सीरीज की शुरुआत करें."
गौरतलब है कि स्टोक्स ने डेब्यू वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ अगस्त 2011 में खेला था. इसके बाद उन्होंने 104 मैचों में 2919 रन बनाए. इस दौरान स्टोक्स ने 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 74 विकेट अपने नाम किए. स्टोक्स का वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.