IPL खेलने के लिए पूरी तरह तैयार बेन स्टोक्स, ODI वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद न के बराबर
IPL 2023: बने स्टोक्स आईपीएल 2023 खेलेंगे, लेकिन उनके वनडे वर्ल्ड कप खेलने के चांस काफी कम है. आईपीएल में वो इस बार सीएसके की ओर से खेलते हुए दिखेंगे
IPL 2023, Ben Stokes: इग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ में खरीदा था. स्टोक्स आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उनके खेलने की उम्मीद न के बराबर है. स्टोक्स ने अपनी टीम को दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जितवाने में मदद की है.
अपनी इंजरी के बाद भी आईपीएल 2022 खेलने के लिए पूरी तरह समर्पित दिख रहे हैं. स्टोक्स ने जुलाई 2022 में वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहे दिया था. उन्होंने संन्यास लेते वक़्त वर्क लोड का हवाला दिया था. मौजूदा वक़्त में वो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख ने स्टोक्स को संन्यास से वापस जाने के लिए मनाने की कोशिश की थी तब ऑलराउंडर कथित तौर पर बाहर चले गए थे. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स ने कहा था, “मैं आईपीएल में जा रहा हूं. मेरी 'फ्लेम' के साथ बातचीत हुई है और वह मेरे शरीर के साथ स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं.
अभी भी स्टोक्स का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप को मद्दे नज़र रखते हुए हम स्टोक्स को इंग्लैंड में वापस देखने चाहेंगे. iNews की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू मॉट कहा, “ज़ाहिर है, मैंने कहा था कि आप कभी भी संन्यास वापस ले सकते हैं. यह उनका निर्णय होगा.”
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मॉट ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज़ के दौरान कहा था, “इस स्तर के खिलाड़ी के लिए दरवाजे हमेशा खुले होते हैं, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि कप्तान के रूप में उसका मुख्य ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर है.”
घुटने की चोट से हैं परेशान
गौरतलब है कि स्टोक्स अपनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिसका असर पिछले महीने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में देखने को मिला था. इस बीच स्टोक्स ने ऐशज को लेकर साफ कर दिया कि आईपीएल खेलने से उनकी ऐशज खेलने की संभावना पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: धोनी के लिए अद्भुत है चेन्नई का प्यार, पूर्व कप्तान ने किया बयां