Bengal vs Uttrakhand Match: मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में बंगाल और उत्तराखंड के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही क्रिकेट के पन्नों में एक दिलचस्प इतिहास जुड़ जाएगा. दरअसल, अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल टीम का हिस्सा हैं और अब वह अपने नाम के स्टेडियम में खेलते दिखेंगे. अभिमन्यु ईश्वरन के पिता ने 2005 में एक बड़ी जमीन देहरादून में खरीदी थी. इसके बाद उन्होंने उस जमीन पर स्टेडियम बना दिया.


'इस मैदान पर रणजी खेलना गर्व की बात, लेकिन...'


वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा कि मेरे लिए एक ऐसे मैदान पर रणजी मैच खेलना गौरव की बात है, जहां मैंने एक युवा खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. उन्होंने कहा कि यह मेरे पिता के जज्बे और कड़ी मेहनत का नतीजा है. साथ ही उन्होंने कहा कि घर आना हमेशा सुखद अहसास होता है, लेकिन मैदान पर होता हूं तो मकसद बंगाल के लिए मैच जीतना होता है. दरअसल, रिटायरमेंट के बाद तो क्रिकेटरों के नाम पर स्टेडियम होना आम बात है, लेकिन सक्रिय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के नाम पर स्टेडियम होने के बहुत ज्यादा उदाहरण नहीं हैं.


'असली उपलब्धि तब होगी जब मेरा बेटा...'


अभिमन्यु ईश्वरन के पिता कहते हैं कि हां, मुझे नहीं लगता है कि ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं, लेकिन मेरे लिए यह कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे नाम पर स्टेडियम है, अच्छा लगता है, लेकिन असली उपलब्धि तब होगी जब मेरा बेटा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने यह स्टेडियम कोई अपने बेटे की खातिर नहीं बनवाया है, बल्कि यह स्टेडियम खेल के प्रति अपने जुनून के लिए बनाया है. गौरतलब है कि अभिमन्यु ईश्वरन बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL T20 Series: क्या टीम इंडिया को खलेगी ऋषभ पंत की कमी? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब


Hardik Pandya PC: क्या है आपका इस साल का सबसे बड़ा गोल? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब