रणजी ट्रॉफी: बंगाल के विशाल स्कोर के जवाब में लड़खड़ाई मध्यप्रदेश की पारी
मध्य प्रदेश के चोटी के बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहने के कारण बंगाल ने पहली पारी में बढ़त हासिल करने की उम्मीदें बढ़ा दी.
पहले दिन कप्तान मनोज तिवारी के दोहरे शतक के बाद दूसरे दिन डिंडा और मजूमदार की गेंदबाज़ी की मदद से बंगाल की टीम ने मध्यप्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप बी मैच में मजबूत पकड़ बना ली है.
मध्य प्रदेश के चोटी के बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहने के कारण बंगाल ने पहली पारी में बढ़त हासिल करने की उम्मीदें बढ़ा दी.
बंगाल ने कल कप्तान मनोज तिवारी के 201 रन की मदद से अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. मध्य प्रदेश ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 254 रन बनाये हैं और वह अब भी बंगाल से 256 रन पीछे है.
मध्य प्रदेश ने सुबह बिना किसी नुकसान के 15 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसकी तरफ से कप्तान नमन ओझा (74), रजत पाटीदार (49), शुभम शर्मा (45) और अंकित दाने (38) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. स्टंप उखड़ने के समय यश दुबे 20 और अंकित शर्मा नौ रन पर खेल रहे थे.
बंगाल की तरफ से अशोक डिंडा और अनुस्तुप मजूमदार ने दो-दो विकेट लिये हैं.