Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड के खिलाफ बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 318 रनों का स्कोर बनाया. बंगाल के लिए मनोज तिवारी ने 136 रनों की पारी खेली. बंगाल और झारखंड के बीच यह मैच ड्रा खत्म हुआ. लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर बंगाल की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. इससे पहले बंगाल ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 773 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में झारखंड ने पहली पारी में 298 रन बनाए.


मुंबई ने उत्तराखंड को रिकार्ड 725 रनों से हराया


वहीं, एक अन्य क्वाटर फाइनल मैच में मुंबई ने उत्तराखंड की टीम को 725 रनों के बड़े अंतर से हार दिया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 92 सालों के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इसके अलावा कर्नाटक को हराकर उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. वहीं, मध्य प्रदेश ने पंजाब को 10 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही मध्य प्रदेश ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.


14 जून से खेला जाएगा सेमीफाइनल


इस तरह बंगाल, मुंबई, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें बनी. सेमीफाइनल मैच 14 जून से खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुंबई और उत्तर प्रदेश के टीमें आमने-सामने होगी. इसके बाद 22 जून से फाइनल मैच खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, मिलर-डेर ड्यूसेन का तूफानी प्रदर्शन


IPL Media Rights: अमेजन ने ऑक्शन से वापस लिया अपना नाम, रिलायंस समेत इन कंपनियों में होगी बिडिंग वार