Ranji Trophy: झारखंड के खिलाफ बंगाल ने बनाए 577 रन, डबल सेंचुरी से चूके सुदीप घरामी
दूसरे दिन बंगाल ने झारखंड के खिलाफ पांच विकेट पर 577 रन बनाए. सुदीप घारामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 380 बॉल पर 21 चौकों और 1 छक्के की मदद से 186 रन बनाये.
Bengal vs Jharkhand Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन बंगाल ने झारखंड के खिलाफ पांच विकेट पर 577 रन बनाए. अनुस्तूप मजूमदार और सुदीप कुमार घारामी के बीच दूसरे विकेट के लिये 234 रन की साझेदारी के बाद मनोज तिवारी और अभिषेक पोरेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. एक विकेट पर 301 रन से आगे खेलते हुए बंगाल के बल्लेबाजों ने झारखंड के गेंदबाजों पर दबाव जारी रखा. मजूमदार ने पहले ही सेशन में अपना शतक पूरा किया. दूसरे दिन बंगाल को पहला झटका शाहबाज नदीम ने मजूमदार को पवेलियन भेजकर दिया. मजूमदार ने 194 गेंदों का सामना करके 15 चौकों की मदद से 117 रन बनाये.
घारामी ने खेली 186 रनों की पारी
पहले दिन चोट के कारण मैदान छोड़ने वाले अभिषेक रमन क्रीज पर उतरे लेकिन 61 रन बनाकर लौट गए . इसके बाद दोहरे शतक की ओर बढते दिख रहे घारामी भी 14 रनों से चूक गए. उन्हें राहुल शुक्ला ने विकेट के पीछे कुमार कुशाग्र के हाथों लपकवाया. घारामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 380 गेंदों का सामना करके 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 186 रन बनाये. अभिषेक पोरेल को सुशांत मिश्रा ने अपना दूसरा शिकार बनाया जो विकेट के पीछे कैच दे बैठे. पोरेल ने 111 गेंदों का सामना करके 68 रन बनाये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मनोज तिवारी 146 गेंद में 54 और शाहबाज अहमद सात रन बनाकर नाबाद लौटे.
मध्य प्रदेश ने पंजाब पर बनाई बढ़त
वहीं, एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने पंजाब पर बढ़ बना ली है. शुभम शर्मा के शतक और सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन पंजाब के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 238 रन बनाकर 19 रन की बढ़त हासिल कर ली. मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने हालांकि दिन के खेल के दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की और टीम 98 ओवर में 233 रन ही बना सकी. शुभम ने नाबाद 102 रन की अपनी पारी के दौरान हिमांशु (89) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन भी जोड़े. शुभम अपनी पारी में अब तक 211 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. हिमांशु ने 242 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए.पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने मध्य प्रदेश की पारी में अब तक आठ गेंदबाजों को आजमाया है लेकिन दोनों सफलताएं लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय के हाथ लगी. पंजाब ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे और अब मध्य प्रदेश की नजरें बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी.
ये भी पढ़ें-
India के खिलाफ सीरीज के लिए David Miller ने की है खास तैयारी, बताया क्यों नहीं है कोई दबाव
Shane Watson: Fab-4 का कौन सा खिलाड़ी तोड़ सकता है सचिन का टेस्ट रिकार्ड, शेन वाटसन ने दिया जवाब