एक्सप्लोरर
बंगाल ने कर्नाटक को हराकर 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में बनाई जगह
352 रनों को चेस करते हुए कर्नाटक की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 98 रन हो गया था. इसके बाद टीम ने 79 रनों के भीतर ही 7 विकेट गंवा दिए. ये सबकुछ 16.3 ओवरों में हुआ.
![बंगाल ने कर्नाटक को हराकर 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में बनाई जगह bengal thrash karnataka to reach ranji trophy final after 13 years बंगाल ने कर्नाटक को हराकर 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में बनाई जगह](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/03/BENGAL-RANJI-TROPHY.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुकेश कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने मजबूत टीम कर्नाटक को रणजी ट्रॉफी में 174 रनों से मात देकर 13 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना लिया है. मंगलवार को ये मुकाबला खेला गया. लो प्राफाइल पेस ने कर्नाटक के पहले इनिंग्स में केएल राहुल को आउट किया और दूसरे इनिंग्स में 61 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे पूरा मैच बंगाल के पाले में आ गया.
352 रनों को चेस करते हुए कर्नाटक की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 98 रन हो गया था. इसके बाद टीम ने 79 रनों के भीतर ही 7 विकेट गंवा दिए. ये सबकुछ 16.3 ओवरों में हुआ. अंतिम दिन सिर्फ 115 मिनट तक ही चल पाया जहां मुकेश कुमार ने बंगाल को फाइनल में पहुंचा दिया.
बंगाल की टीम ने आखिरी बार 1989-90 में रणजी ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस दौरान सौरव गांगुली ने डेब्य किया था तो वहीं साल 2007 में आखिरी सीजन टीम फाइनल में पहुंची थी जहां टीम को 132 रनों से मुंबई ने मात दिया था. बंगाल का मुकाबला अब गुजरात और सौराष्ट्र पर निर्भर है. यहां जो टीम जीतेगी वो बंगाल के साथ रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलेगी. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. विजय हजारे ट्रॉफी और सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की विजेता टीम कर्नाटक इस बार बंगाल के हाथों रणजी ट्रॉफी में बाहर हो गई.That winning feeling! 👏👏 Bengal beat Karnataka by 174 runs to seal a place in the @paytm #RanjiTrophy 2019-20 final. 👌👌 Scorecard 👉 https://t.co/8vuWwOBGXI#BENvKAR @CabCricket pic.twitter.com/etHvg7IHtn
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 3, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)