श्रीवत्स के दोहरे शतक से बंगाल के 475 रन
श्रीवत्स के दोहरे शतक से बंगाल के 475 रन
नई दिल्ली: श्रीवत्स गोस्वामी के नाबाद 225 रन की मदद से बंगाल ने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए लीग मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 475 रन बनाकर समाप्त घोषित की. इसके जवाब में मध्यप्रदेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 19 रन बनाये हैं. अशोक डिंडा ने आदित्य श्रीवास्तव को पारी की पहली गेंद पर ही आउट किया.
दिन हालांकि श्रीवत्स के नाम रहा जिन्होंने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने 328 गेंदों का सामना किया जिसमें 25 चौके और तीने छक्के लगाए. यह प्रथम श्रेणी मैचों में उनका पहला दोहरा शतक है.
बंगाल के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी जुझारूपन दिखाया. उसका स्कोर एक समय सात विकेट पर 207 रन था लेकिन आखिरी तीन विकेट ने 268 रन जोड़े. श्रीवत्स ने 11वें नंबर के बल्लेबाज सयान घोष (नाबाद 20) के साथ दसवें विकेट के लिये 119 रन की अटूट साझेदारी की. उन्होंने बी मैलकम और टीएस भट्टाचार्यजी के बीच 115 रन के 77 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. अंतिम विकेट के लिये श्रीवत्स ने नौवें विकेट के लिये भी वीर प्रताप सिंह (24) के साथ 92 रन जोड़े.