HAR W vs BEN W Highest Successful Chase: बंगाल की महिला क्रिकेट टीम ने बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वीमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी (Women's Senior One Day Trophy) में बंगाल टीम ने 390 रनों के लक्ष्य को हासिल करके इतिहास रच दिया है. ये मैच राजकोट में स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें हरियाणा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. जवाब में बंगाल की टीम ने 5 गेंद शेष रहते 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया है.


यह महिला वनडे क्रिकेट में सफलतापूर्वक चेज किया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट के नाम था, जिसने साल 2019 में न्यूजीलैंड डोमेस्टिक क्रिकेट में कैंटरबरी के खिलाफ 309 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करके इतिहास रचा था. इस मैच में 2 खिलाड़ियों ने शतक लगाया और पांच प्लेयर्स ने फिफ्टी लगाई.


बंगाल का कमाल


इस मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. हरियाणा के लिए कप्तानी शेफाली वर्मा ने 115 गेंद में 197 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 22 चौके और 11 छक्के लगाए. उनके अलावा हरियाणा के लिए रीमा सिसोदिया और सोनिया मेंधिया ने अर्धशतक लगाए. जवाब में बंगाल के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज धारा गुज्जर और सास्थी मोंडल ने क्रमशः 69 रन और 52 रन बनाते हुए फिफ्टी लगाई. इस बीच बंगाल के लिए तनुश्री सरकार ने शतक लगाया, जिनके बल्ले से 113 रनों की पारी निकली. वहीं प्रियंका बाला अंत तक क्रीज पर टिकी रहीं और अपनी टीम की 5 विकेट से जीत सुनिश्चित की.


अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट की बात करें तो किसी वनडे मैच में सबसे ज्यादा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है, जिसने इसी साल दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 305 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. उसके अलावा कोई भी टीम महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से अधिक के स्कोर को चेज नहीं कर सकी है.


यह भी पढ़ें:


Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने अपने ही पैर पर मारी 'कुल्हाड़ी', इस वजह से नहीं हो सकी टीम इंडिया में वापसी