Syed Mushtaq Ali Trophy: शमी के दमदार प्रदर्शन से बंगाल जीती, रोमांचक मैच में चंडीगढ़ को चटाई धूल
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: बंगाल ने रोमांचक मुकाबले में चंडीगढ़ को 3 रनों से हरा दिया. टीम के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दम दिखाया.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को हरा दिया है. बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में बंगाल ने 3 रनों से जीत दर्ज की. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. बंगाल के लिए आखिरी ओवर सायन घोष ने किया. उनका यह ओवर गेम चेंजर साबित हुआ. बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी दम दिखाया.
बंगाल ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में चंडीगढ़ की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन ही बना सकी. उसके लिए सबसे ज्यादा 32 रन राज बावा ने बनाए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का लगाया. प्रदीप यादव ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. कप्तान मनन वोहरा ने 23 रनों की पारी खेली. अंत में संदीप शर्मा और निशंक बिरला नाबाद रहे.
रोमांचक रहा आखिरी ओवर -
चंडीगढ़ को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. बंगाल ने सायन को ओवर सौंपा. उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर एक-एक रन दिया. तीसरी गेंद डॉट रही. लेकिन चौथी गेंद चंडीगढ़ के लिए घातक साबित हुई. जगजीत सिंह 12 रनों की पारी के बाद रन आउट हो गए. हालांकि यह वाइड बॉल दे दी गई. इसके बाद फिर एक डॉट और पांचवीं गेंद पर फिर विकेट मिल गया. निखिल शर्मा आउट हो गए. आखिरी गेंद पर चौका लग गया.
बंगाल के लिए शमी ने की अच्छी बैटिंग -
बंगाल ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 159 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद शमी ने टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया. शमी ने 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. बंगाल के लिए करण लाला ने भी अच्छी पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. ऋतिक चटर्जी ने 12 गेंदों में 28 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके जड़े.
शमी का बैटिंग के बाद बॉलिंग में कमाल -
शमी ने बंगाल के लिए नाबाद 32 रन बनाए थे. इसके बाद बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में महज 25 रन देकर 1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें : Mohammed Shami: बॉलिंग के बाद बैटिंग में शमी ने दिखाया कमाल, खेली 32 रनों की विस्फोटक पारी, आखिरी ओवर में किया चमत्कार