Karnataka Premier League 2022: मयंक अग्रवाल का तूफानी शतक, बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स को हराया
KPL 2022: बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने कप्तान मयंक अग्रवाल के 49 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की बदौलत शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स को 9 विकेट से हरा दिया. यह KPL 2022 का दूसरा शतक है.
Mayank Agarwal: कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स (Shivamogga Strikers) के खिलाफ 49 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए. मयंक अग्रवाल की इस शानदार पारी के बदौलत बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स को 9 विकेट से हरा दिया.
KPL 2022 में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने मयंक
इस तरह मयंक अग्रवाल कर्नाटक प्रीमियर लीग 2022 सीजन में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले गुलबर्गा मिस्टिक्स के रोहन पाटिल ने मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ पहला शतक बनाया. वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 173 रन बनाए. शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स के लिए रोहन कदम ने 84 जबकि सरथ बीआर ने 51 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा के. गौतम ने नाबाद 18 रन बनाए.
#CaptainPunjab da HUNDRED! 💯🤩
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 12, 2022
Mayank Agarwal, tussi great ho! 🫶❤️#MaharajaTrophy #SaddaPunjab #MayankAgarwal #PunjabKings
बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने आसानी से जीता मैच
बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) के लिए जगदीश सुचिथ (J Suchith) ने 24 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. वहीं, एलआर कुमार (LR Kumar) ने 44 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स (Shivamogga Strikers) के 173 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 15.4 ओवर में 1 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया. बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली, जबकि अनीश केवी (Aneesh KV) ने नाबाद रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Royals के साथ दोबारा जुड़े डेविड मिलर, बटलर का साथ भी रहा कायम