IND vs ENG: रिटायरमेंट के 4 साल बाद भी एमएस धोनी का वही रुतबा, इस मामले में विराट-रोहित से कहीं आगे हैं 'थाला'
IND vs ENG T20: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले जाएंगे. यह इतिहास में उनके बीच नौवीं टी20 सीरीज होगी.
India vs England T20 Stats: भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी. यह दोनों देशों के बीच अब तक के इतिहास में कुल नौवीं टी20 सीरीज होगी. जब दोनों टीमों के बीच 2011 में पहला टी20 मैच खेला गया तब अजिंक्य रहाणे ने 156 के स्ट्राइक रेट से 61 रन की पारी खेल महफिल लूटी थी. उसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की विरासत को मजबूत बनाने का काम करते आए हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी. मगर आज भी एक ऐसा कीर्तिमान एमएस धोनी के नाम है, जिसके कोहली और रोहित आसपास भी नजर नहीं आते. हम यहां बात कर रहे हैं टी20 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक औसत से रन बनाने की.
कोहली-रोहित से आगे एमएस धोनी
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 648 रन बनाए हैं. मगर औसत के मामले में एमएस धोनी आगे हैं. धोनी ने अपने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 14 मैचों में 296 रन बनाए थे, जिनमें उनका औसत 49.33 का रहा. दूसरी ओर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 38.11 के औसत से रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 टी20 मैचों में 35.92 के औसत से 467 रन बनाए हैं.
जिन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 10 मैच खेले हैं, उनमें धोनी का टी20 औसत आज भी सबसे बेहतर बना हुआ है. धोनी ने साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और उन्होंने आखिरी टी20 मैच साल 2019 में खेला था. कायदे से देखा जाए तो पिछले 6 साल में भी औसत के मामले में 'थाला' को कोई पछाड़ नहीं पाया है. धोनी ने अपने पूर्ण टी20 करियर में 98 मैच खेले, 37.6 के औसत से 1,617 रन बनाए और इस दौरान केवल 2 अर्धशतकीय पारी खेलीं.
यह भी पढ़ें: