Fazalhaq Farooqi Record: आज वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 241 रनों पर सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस खिलाड़ी ने 10 ओवर में 34 रन देकर श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
फजलहक फारूकी ने खास फेहरिस्त में बनाई जगह
वहीं, फजलहक फारूकी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. दरअसल, वर्ल्ड कप इतिहास में यह किसी भी अफगान गेंदबाज का दूसरा सबसे शानदार फिगर है. इस फेहरिस्त में मोहम्मद नबी पहले नंबर पर काबिज हैं. मोहम्मद नबी ने वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 30 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया था. अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला कार्डिफ में खेला गया था.
इस फेहरिस्त में शपूर जादरान तीसरे नंबर पर...
इसके अलावा शपूर जादरान ने वर्ल्ड कप 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 38 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. इस फेहरिस्त में शपूर जादरान तीसरे नंबर पर हैं. अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला डुनेडिन में खेला गया था. वहीं, अफगानिस्तान-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान की टीम 8 ओवर में 1 विकेट पर 40 रन बना चुकी है. इस वक्त इब्राहिम जदरान और रहमत शान क्रीज पर हैं. जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज पवैलियन लौट चुके हैं. रहमनुल्लाह गुरबाज को दिलशान मधुशंका ने आउट किया.
ये भी पढ़ें-