Best Economy Rates For ICC Men's T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है. भारतीय टीम ने अब तक खेले गए सभी मैचों में जीत हासिल की है. टीम का हर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी विपक्षी टीम को हैरान और परेशान कर रही है. विपक्षी टीम का कोई भी खिलाड़ी अभी तक बुमराह पर हावी नहीं हो पाया है. इसके पीछे की वजह उनकी किफायती गेंदबाजी है.


जसप्रीत बुमराह ने दिए अब तक सिर्फ चार बाउंड्री
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सुपर-8 का अपना पहला मैच भी जीत लिया है. इन सबमें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा. बुमराह ने अब तक 4 मैचों में गेंदबाजी की है. इन 4 मैचों में उन्होंने 15 ओवर फेंके हैं. जिसमें उन्होंने 3.46 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं. गौरतलब है कि इन 4 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने अब तक सिर्फ चार बाउंड्री खाई हैं.


आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक के सबसे किफायती गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के टिम साउदी और रचिन रवींद्र 3-3 इकॉनमी रेट के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे किफायती गेंदबाजी
बारबाडोस में सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए टी20 विश्व कप इतिहास की सबसे किफायती गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया. जसप्रीत बुमराह के अलावा इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह, एस श्रीसंत और हरभजन सिंह शामिल हैं.



  • जसप्रीत बुमराह: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 1.75 की इकॉनमी से 7 रन देकर 3 विकेट लिए. इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है.

  • अर्शदीप सिंह: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ 4 ओवर में 2.25 की इकॉनमी से 9 रन देकर 4 विकेट लिए.

  • एस श्रीसंत: टी20 वर्ल्ड कप 2007 के सेमी फाइनल मैच में एस श्रीसंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 3.00 की इकॉनमी से 12 रन देकर 2 विकेट लिए. इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है.

  • हरभजन सिंह: टी20 वर्ल्ड कप 2012 के 10वें मैच में हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में 3.00 की इकॉनमी से 12 रन देकर 4 विकेट लिए. इसमें दो मेडन ओवर भी शामिल है.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup Hat Tricks: टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आगे, बांग्लादेश बना सबसे ज्यादा शिकार