डे-नाइट टेस्ट में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं विराट कोहली, इन गेंदबाजों को भी रास आती है पिंक बॉल
डे-नाइट टेस्ट में अब तक विराट कोहली के साथ-साथ आर अश्विन, अक्षर पटेल और ईशांत शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला डे-नाइट होगा. यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. अब तक टीम इंडिया ने पिंक गेंद से तीन टेस्ट खेले हैं. इनमें विराट कोहली, आर अश्विन, अक्षर पटेल और ईशांत शर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली जहां पिंक बॉल से रन बनाने में भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर हैं. वहीं, आर अश्विन पिंक बॉल से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इनके साथ ही भारत को मिली दो पिंक बॉल टेस्ट जीत में प्लेयर ऑफ दी मैच ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल रहे हैं.
डे-नाइट टेस्ट में भारत के लीड स्कोरर: विराट कोहली ने अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट मैचों में 60.25 की औसत से 242 रन बनाए हैं. वह भारतीय खिलाड़ियों में पिंक बॉल से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इनकी कप्तानी में भारत ने तीन में से दो पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं.
डे-नाइट टेस्ट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज: स्पिनर आर अश्विन को तीन पिंक बॉल टेस्ट में 12 विकेट मिले हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग औसत 13.66 का रहा है यानी हर 13 रन खर्च कर अश्विन ने पिंक बॉल से एक विकेट चटकाया है. वह भारतीय टीम में पिंक बॉल से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
'प्लेयर ऑफ दी मैच' ईशांत और अक्षर: तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत के पहले पिंक बॉल टेस्ट में लाजवाब प्रदर्शन किया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 78 रन खर्च कर 9 विकेट चटकाए थे. उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया था. इसके बाद भारत की दूसरी पिंक बॉल टेस्ट जीत के नायक अक्षर पटेल रहे थे. अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 70 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें..
गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे खिलाड़ी, स्ट्राइक लेने से लेकर मांकडिंग तक बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम
12 मार्च को कप्तान के नाम का ऐलान करेगी RCB, डिविलियर्स को भी मिल सकती है नई जिम्मेदारी