Best Catch Of The season, BPL 2022-23: बीबीएल 2022-23 का सीज़न पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने नाम किया. पर्थ स्कॉर्चर्स ने खिताबी मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया. बीबीएल के इस सीज़न के लिए सिडनी थंडर के खिलाड़ी बेन कटिंग ने 'बेस्ट कैच ऑफ द सीज़न' का अवॉर्ड अपने नाम किया. बेन कटिंग ने सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 34वें मैच में जेम्स विंस का शानदार कैच पकड़ा था. 


कैच देख आपके भी उड़ जाएंगे होश


टूर्नामेंट के इस मैच में बेन कटिंग ने थर्ड मैन पर इस कैच को लपका था. इस कैच को पकड़ने में उन्होंने जो प्रयास किया था, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ था. इस कैच को बीबीएल सीज़न 2022-23 का बेस्ट कैच घोषित किया गया. बिग बैश लीग की ओर से सोशल मीडिया पर कैच की इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “जैसा कि आपने ट्विटर, इंस्टा और फेसबुक पर मतदान किया है... बीबीएल 12 का सबसे अच्छा कैच! सिडनी स्मैश में बेन कटिंग के स्क्रीमर को सभी एंगल से फिर से देखें.”


वीडियो में दिखाए गए सभी एंलग


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज़ जेम्स विंस ने कदम निकालकर शॉट खेलना चाहा था, लेकिन उनसे दूर होने की वजह से बल्ले से का बहारी किनारा लेते हुए थर्ड मैन की दिशा में चली गई. वहां मौजूद बेन कटिंग ने हवा में शानदार छलांग लगाकर इस कैच को लपका. वीडियो में कटिंग के इस कैच को तमाम अलग-अलग एंगल से दिखाया गया. हर एंगल में उनका कैच बड़ा ही शानदार लग रहा था. 






अब तक ऐसा रहा बेन कटिंग का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग ने अब कुल 4 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए हैं और बल्लेबाज़ी में 53 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी में 40 रन बनाए हैं. 


ये भी पढ़ें...


Glenn Maxwell Injury: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल