Gautam Gambhir PC: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने आज यानी 22 जुलाई, सोमवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेस में गंभीर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ नज़र आए. इस दौरान दोनों ने काफी सवालों के जवाब दिए. वहीं इस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने एक ऐसी बात कह दी, जिससे चारों तरफ सनसनी मच गई. गंभीर ने टीम इंडिया को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर नहीं, टीम इंडिया की बेहतरी ज़रूरी है. 


बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. गंभीर भी टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के लिए रवाना हुए. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. पहले टी20 सीरीज़ होगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. गंभीर ने श्रीलंका के लिए निकलने से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. 


अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम की बेहतरी ज़रूरी है, गौतम गंभीर अहम नहीं है."


गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे, जिसके बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. गंभीर के कार्यकाल के दौरान मने इन ब्लू कई आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी. 


प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या बोले गंभीर 


प्रेस कॉन्फ्रेस में गंभीर ने अपने और कोहली के बीच रिश्ते को लेकर कहा, "यह हम दोनों के बीच है, लेकिन टीआरपी के लिए नहीं."


इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर गंभीर ने कहा, "अब रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ 2 फॉर्मेट खेलेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि वह ज़्यादा से ज़्यादा मैचों के लिए मौजूद रहें. उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है."


हेड कोच ने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, "सभी तेज़ गेंदबाज़ों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत ज़रूरी है, सिर्फ बुमराह के लिए नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


18 दिन और 16 खेल... 117 खिलाड़ियों से रहेगी मेडल की उम्मीद; जानें पेरिस ओलंपिक में भारत का फुल शेड्यूल