India WTC 2025 Final Scenarios: गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद WTC 2025 फाइनल की रेस में बढ़ीं भारत की मुश्किलें, जानें टीम इंडिया का पूरा समीकरण
Border Gavaskar Trophy: ब्रिस्बेन में खेले गए BGT 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रॉ खेलने के बाद भारत के पास WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने की बहुत कम संभावना है.
India WTC 2025 Final Scenarios After Gabba Test Draw: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को ब्रिसबेन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच में मुकाबला ड्रॉ रहा. इस नतीजे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल की रेस को और दिलचस्प बना दिया है. हालांकि, इस ड्रॉ ने भारतीय टीम के पॉइंट्स पर्सेंटेज (PCT) को प्रभावित किया है, जिससे फाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है.
भारत की पॉइंट्स पर्सेंटेज में गिरावट
इस ड्रॉ के साथ भारत ने चार अंक जुटाए, जिससे टीम के कुल अंक 114 हो गए. हालांकि, भारत का पीसीटी 57.29% से गिरकर 55.88% हो गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में यह भारत का दूसरा ड्रॉ है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी भी 60.71% से गिरकर 58.88% हो गया. दक्षिण अफ्रीका 63.33% के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे पोजीशन पर है.
टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का समीकरण
भारतीय टीम के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की दौड़ में बने रहना चुनौती बन गया है. अगर भारत को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बाकी बचे दो मैचों में हार से बचना होगा. आइए जानते हैं भारत के लिए संभावित समीकरण:
- दोनों मैच जीतना
अगर भारत दोनों टेस्ट जीत लेता है, तो टीम के 138 पॉइंट्स होंगे और पॉइंट्स पर्सेंटेज बढ़कर 60.52% हो जाएगी. इस स्थिति में भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा. - एक जीत और एक ड्रॉ
अगर भारत एक मैच जीतता है और एक ड्रॉ करता है, तो टीम के 130 पॉइंट्स हो जाएंगे और पॉइंट्स पर्सेंटेज 57.01% हो जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतनी होगी. - सीरीज 2-2 से ड्रॉ
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होती है तो भारत के 126 अंक और पॉइंट्स पर्सेंटेज 55.26% हो जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ भारत से आगे निकल सकता है.
गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल
रैंक | टीम | खेले | जीते | हारे | ड्रॉ | पॉइंट्स पर्सेंटेज (PCT) |
1 | दक्षिण अफ्रीका | 10 | 6 | 3 | 1 | 63.33% |
2 | ऑस्ट्रेलिया | 15 | 9 | 4 | 2 | 58.88% |
3 | भारत | 17 | 9 | 6 | 2 | 55.88% |
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रच डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड