यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद, गावस्कर भड़के; रवि शास्त्री बोले- SNICKO ऑस्ट्रेलिया का छठा गेंदबाज
Border–Gavaskar Trophy: मेलबर्न में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में स्निको मीटर ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. यशस्वी जायसवाल को विवादास्पद तरह से आउट दिया गया.
Melbourne Test Yashasvi Jaiswal Snickometer Controversy: मेलबर्न टेस्ट मैच के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल के आउट होने से विवाद खड़ा हो गया. भारतीय टीम इस समय मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी और जायसवाल की शानदार पारी की बदौलत उम्मीदें जिंदा थीं. लेकिन पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट करार दिए जाने के बाद जिस तरह से वह आउट हुए वो चर्चा का विषय बन गया, जिसका फैसला स्निकोमीटर से लिया गया. इसके बाद आकाशदीप के आउट होने का फैसला भी थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर से लिया, जिसने काफी विवाद खड़ा कर दिया है.
स्निकोमीटर बना विवाद की जड़
71वें ओवर में पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल पर जायसवाल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस का सहारा लिया.
डीआरएस में स्निकोमीटर पर गेंद और बल्ले के बीच कोई स्पष्ट संपर्क नहीं दिखा और कोई आवाज भी दर्ज नहीं हुई. हालांकि, थर्ड अंपायर ने गेंद की दिशा में मामूली बदलाव को दस्ताने से संपर्क का संकेत मानते हुए मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया और जायसवाल को आउट करार दिया.
गावस्कर समेत विशेषज्ञों ने जताई नाराजगी
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, "स्निकोमीटर पर कोई स्पष्ट सबूत नहीं था, यह फैसला पूरी तरह से गलत है." दीप दासगुप्ता और इरफान पठान ने भी इस फैसले को 'त्रुटिपूर्ण' करार दिया. वहीं, रिकी पोंटिंग ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि यह स्पष्ट आउट था.
रवि शास्त्री ने बताया स्निकोमीटर को छठा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
पहले यशस्वी जायसवाल के आउट का फैसला स्निकोमीटर से आया, फिर आकाशदीप के आउट होने का फैसला भी स्निकोमीटर से लिया गया, जिसके बाद हिंदी कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने स्निकोमीटर को लेकर बड़ा बयान दिया. रवि शास्त्री ने कहा, "आज स्निकोमीटर ऑस्ट्रेलिया का छठा गेंदबाज है."
यह भी पढ़ें:
Watch: ट्रेविस हेड पर लगेगा बैन? ऋषभ पंत को आउट कर किया अजीब सेलिब्रेशन; जानें क्या है उसका मतलब