Shubman Gill Received Bhai Dooj Special Message: शुभमन गिल अब भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार टीम को मुश्किल वक्त से निकाला है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की. ऐसे में उनकी बहन शहनील गिल ने भाई दूज के मौके पर उनके लिए खास मैसेज भेजा है. जिसे गुजरात टाइटन्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. फैंस भी इस पोस्ट पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
शहनील गिल हुईं इमोशनल
3 नवंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में क्रिकेटरों की बहनें भी इसे मनाने में पीछे नहीं रहीं। इस बीच शुभमन गिल की बहन शहनील गिल ने एक खास मैसेज के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. जिसे गुजरात टाइटन्स ने शेयर किया है. शहनील गिल इस खास मैसेज में लिखती हैं- "मेरे छोटे साथी से मेरी प्रेरणा बनने तक - चाहे तुम कितनी भी दूर क्यों न जाओ, तुम हमेशा यहीं हो."
इस पोस्ट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा- "दीदी इसके कान पे लगाओ. क्रिकेट में कम ऐड में ज्यादा मन लग रहा है."
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खिलाया गया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 41.67 की स्ट्राइक रेट से 72 गेंदों पर 30 रन बनाए और दूसरी पारी में गिल ने 74.19 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 23 रन बनाए. शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने 61.64 की स्ट्राइक रेट से 146 गेंदों पर 90 रन बनाए और दूसरी पारी में वह 4 गेंद खेलकर एक रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:
Punjab Kings ने जिसे रिलीज किया उसने मचाया तहलका, इंग्लैंड के लिए जड़ा तूफानी शतक