Asia Cup 2022 Final: भानुका राजपक्षा रहे श्रीलंका की जीत के हीरो, ऐसे पार लगाई डूबती नैया
PAK vs SL: एशिया कप 2022 फाइनल मुकाबले में भानुका राजपक्षा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में 45 गेंद पर 71 रन की नाबाद पारी खेली.
PAK vs SL Final: दुबई में रविवार को हुए एशिया कप 2022 के फाइनल (Asia Cup 2022 Final) में श्रीलंका ने बाजी मार ली. लंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. खराब शुरुआत के बावजूद इस टीम ने जिस तरह से वापसी की वह देखने काबिल रही. एक समय 58 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी लंकाई टीम के लिए 100 का स्कोर पार करना भी मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन ऐसे समय में भानुका राजपक्षा (Bhanuka Rajapaksa) ने एक छोर संभाला और अपनी टीम को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया, जहां से जीत की आंस बंध सकी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका का पहला विकेट दो रन के कुल योग पर ही गिर गया था. नसीम शाह ने कुसल मेंडिस को शून्य पर पवेलियन भेजा था. इसके बाद श्रीलंका के विकटों की ऐसी झड़ी लगी कि 58 रन तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट गई. यहां लंकाई टीम का रनरेट भी 6.50 के अंदर था. यहां से भानुका राजपक्षा ने वानिंदु हसरंगा के साथ मिलकर अपनी टीम को संभाला. राजपक्षा और वानिंदु के बीच 36 गेंद पर 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. यहां वानिंदु (36) तो पवेलियन लौट गए लेकिन राजपक्षा ने जिम्मेदारी संभाले रखी.
राजपक्षा ने चामिका करूणारत्ने के साथ सातवें विकेट के लिए 31 गेंद पर 54 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में राजपक्षा ने 17 गेंद पर 34 रन जड़े. कुल मिलाकर राजपक्षा ने 45 गेंद पर 71 रन की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 170/6 का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बाकी काम बखूबी किया. मदुशान, हसरंगा की दमदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को 147 पर समेट दिया. इस तरह श्रीलंका ने 23 रन से मैच जीतकर एशिया कप 2022 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.
मैच के बाद क्या बोले राजपक्षा?
अपनी टीम को एशिया कप 2022 का टाइटल दिलाने के बाद राजपक्षा ने कहा, 'पाकिस्तान टीम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रही थी. लेकिन वानिंदु और मेरे पास एक अच्छी योजना थी. हमारी टीम का माहौल फिलहाल बहुत सकारात्मक है, खिलाड़ियों को बिना दबाव के खेलने के लिए कहा जाता है. और इसी माहौल ने हमें रन बनाने में मदद की. मैंने आज के मैच में अपना थोड़ा गेम बदला क्योंकि पाकिस्तान हम पर हावी था. मुझे क्रीज पर समय बीताना था और मैं यह कर पाने में कामयाब रहा.'
यह भी पढ़ें...
Sourav Ganguly: कोहली से तुलना पर बोले BCCI अध्यक्ष, 'विराट मुझसे ज्यादा बेहतर खिलाड़ी'