Bharat Army Official Anthem for T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफायर्स के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. वहीं भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप के सफर की शुरुआत के पहले टीम इंडिया की नंबर वन ग्लोबल सपोर्टर ग्रुप भारत आर्मी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ऑफिशियल एंथम लॉन्च कर दिया है. भारत आर्मी का यह ऑफिशियल एंथम लॉन्च के बाद से ही बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


भारत आर्मी का ऑफिशियल एंथम लॉन्च
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में चीयर करने के लिए टीम इंडिया की नंबर वन ग्लोबर सपोर्टर ग्रुप भारत आर्मी ने अपना ऑफिशियल एंथम I N D I A- INDIA! See You Soon लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के बाद से उनका यह एंथम सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को यह एंथम खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि भारत आर्मी टीम इंडिया की ऑफिशियल सपोर्टर ग्रुप है. वह भारतीय टीम को दुनिया के हर कोने में चीयर करती है और टीम का हौसला बढ़ाती है.



23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मुकाबला खेलकर करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हो गई है. वहीं इस मुकाबले का क्रेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस मैच के टिकट्स सिर्फ 10 मिनट में बिक गए थे. वहीं भारत-पाक के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में 90 हजार से अधिक दर्शकों की पहुंचने की संभावना है. वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले से पहले 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड के शुरू होने से ठीक पहले भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी टीम में किए बदलाव, जानें ताज़ा अपडेट


T20 WC LIVE Streaming: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बनेगा 'स्पेशल रिकार्ड', 222 देशों में होगा लाइव ब्रॉडकास्ट, जानें फुल डिटेल्स