लेकिन बांगर के जानें के बाद बल्लेबाज़ी कोच की समस्या तो राठौड़ ने खत्म कर दी है. लेकिन संजय बांगर टीम मे असिस्टेंट कोच की भूमिका में भी थे और वो स्थान अब भी खाली है, ऐसे में आ रही ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत अरुण को टीम में वो स्थान दिया जा सकता है.
अब जबकि संजय बांगर को भारतीय टीम के साथ आगे नहीं ले जाने का फैसला किया गया है तो ऐसे में एमएसके प्रसाद के सलेक्शन पैनल के पास भरत अरुण इस रोल के लिए एक योग्य उम्मीदवार नज़र आ रहे हैं. वैसे भी 2019 विश्वकप की समाप्ती भारतीय टीम का वेस्टइंडीज़ दौरा अब तक सफल रहा है. पहले टीम इंडिया ने विंडीज़ को वनडे और टी20 में धूल चटाई. जिसके बाद अब भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में अजेय बढ़त के साथ आगे चल रही है.
रिपोर्ट्स में आ रही खबर के मुताबिक, भारतीय टीम के गेंदबाज़ों के साथ भरत अरुण के काम लेकर पॉज़ीटिव रीव्यूज़ आ रहे हैं और अब उन्हें ही टीम में असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि अभी इस मामले पर अंतिम फैसला बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी को लेना है जो कि अब देश से बाहर हैं.
हालांकि भरत अरुण अब भी गेंदबाज़ी कोच के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे और अगर उन्हें असिस्टेंट कोच की भूमिका मिलती है तो ये एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी.