(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिराज बीमार तो बुमराह कर रहे आराम, भारी मुसीबत में है टीम इंडिया; अब पूर्व कोच ने निकाला समस्या का हल
Team India: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बीमार चल रहे हैं, तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. अगर हालात ऐसे रहे तो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का क्या होगा?
Bharat Arun On Indian Pace Attack: दिलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से हो रहा है. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर दोनों सीरीज बेहद अहम है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बीमार चल रहे हैं, तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. अगर हालात ऐसे रहे तो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का क्या होगा? क्या भारतीय गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश कर पाएंगे? इस सवाल का जवाब दिया है भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने.
'ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हमारे पास समय जरूर है, लेकिन...'
भरत अरूण का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पास काफी सारे विकल्प हैं, लेकिन आपको पहचानने होंगे, ऐसे खिलाड़ियों को मौके देने होंगे. आईपीएल में कई भारतीय तेज गेंदबाज हैं जो 140-150 किलोमीटर प्रतिघंटा गति से गेंदबाजी करते हैं. बहरहाल, आपको ऐसे गेंदबाजों को तराशना होगा. इसके अलावा इन गेंदबाजों को अपने आप को रेड बॉल फॉर्मेट में ढ़ालना होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हमारे पास समय जरूर है, लेकिन आपको अपनी तैयारियों पर काम शुरू कर देना चाहिए.
'जब आप भारत में फर्स्ट क्लास मैचों में गेंदबाजी करते हैं तो...'
भरत अरूण आगे कहते हैं कि जब आप भारत में फर्स्ट क्लास मैचों में गेंदबाजी करते हैं तो आपके लिए अलग तरह की पिचें होती हैं. आपको तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय पिचों पर रिवर्स स्विंग कला आनी चाहिए. अगर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी रिवर्स स्विंग में महारत हासिल कर लेते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर पिच से गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है तो मोहम्मद सिराज दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं.
ये भी पढ़ें-
Manu Bhaker: भारत आपकी जय-जयकार कर रहा है... सचिन तेंदुलकर ने मनु भाकर की तारीफ में पढ़े कसीदे