Bharat Arun On Umesh Yadav: भरत अरूण भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरूण ने कहा कि टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जो चयन नहीं होने पर आग-बबूला हो जाता था. उन्होंने कहा कि उमेश यादव अकसर ऐसा करते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के उपलब्ध होने के बाद उमेश यादव को अकसर प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ता था. जबकि उमेश यादव शानदार गेंदबाजी करते थे, लेकिन इसके बावजूद टीम से बाहर होना पड़ता था.
'मुझे टीम से बाहर क्यों किया... मैंने क्या गलती की?'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरूण के मुताबिक, कई बार ऐसा हुआ जब उमेश यादव को शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं चुना गया तो वह काफी परेशान हो गए. जिसके बाद वह मेरे पास आते थे और कहते थे कि आपने मुझे टीम से बाहर क्यों किया... मैंने क्या गलती की? भरत अरूण कहते हैं कि यह आसान नहीं होता था. दरअसल, अगर आप तेज गेंदबाज हैं तो आपके पिछले प्रदर्शन के आधार पर आपके पर फैसला लिया जाता है, लेकिन उस वक्त ऐसा होता था कि ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के अलावा हार्दिक पांड्या चौथे विकल्प के तौर पर होते थे. इस वजह से अकसर अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिलती थी.
'उमेश यादव 'परफेक्ट टीम मैन' हैं'
भरत अरूण का मानना है कि उमेश यादव 'परफेक्ट टीम मैन' हैं. उमेश यादव को जब टीम से बाहर बैठाया जाता था तो वह पूरे दिन बात नहीं करते थे, लेकिन वह जानते थे कि उन्हें क्यों बाहर बैठना पड़ा है... वह 'परफेक्ट टीम मैन' के शानदार उदाहरण हैं. गौरतलब है कि उमेश यादव ने भारत के लिए 139 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि, वह लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहते हैं. इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. फिलहाल, उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें-