Rohit Sharma T20 WC: विराट या रोहित किसके फैन हैं भोजपुर स्टार खेसारी लाल यादव? खुद किया खुलासा
Khesari Lal Yadav Rohit Sharma: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही एक इंटरव्यू में रोहित-विराट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है.
![Rohit Sharma T20 WC: विराट या रोहित किसके फैन हैं भोजपुर स्टार खेसारी लाल यादव? खुद किया खुलासा Bhojpuri star Khesari Lal Yadav favorite player is rohit sharma not virat kohli team india Rohit Sharma T20 WC: विराट या रोहित किसके फैन हैं भोजपुर स्टार खेसारी लाल यादव? खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/be2224d6bb9128ab9cc6201ea19184081720349996823344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav Rohit Sharma: टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बन गई. भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया. इससे पहले टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. हाल ही में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने बताया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है.
हाल ही में खेसारी लाल ने शुभांकर शर्मा के यूट्युब चैनल पर इंटरव्यू दिया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से आपका फेवरेट क्रिकेटर कौन है. खेसारी ने कहा कि रोहित उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं. खेसारी ने इसका कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा जमीन से जुड़े हुए हैं. वे अपने दुख में भी रोते हैं और खुशी में भी. खेसारी ने वनडे वर्ल्ड कप का उदाहरण भी दिया.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में दमदार प्रदर्शन किया. भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया और खिताब अपने नाम किया. भारत ने यह दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता. टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में खिताब जीता था.
अगर टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे थे. रोहित ने 8 मैचों में 257 रन बनाए थे. उन्होंने 24 चौके और 15 छक्के लगाए थे. विराट कोहली का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में नहीं चला. हालांकि उन्होंने फाइनल मैच में दमदार पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें : Arshdeep Singh: पंजाब ने अर्शदीप सिंह का किया ग्रैंड वेलकम, घर पहुंचे तो जानें क्यों चेहरे पर आ गई खुशी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)