Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: भारत के साथ-साथ दुनिया के तमाम देशों में विश्व कप 2023 का क्रेज छाया हुआ है. इस बीच भारत में डोमेस्टिक टूर्नामेंट का भी आयोजन हो रहा है. इसमें हाल ही में भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. भुवी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने बुधवार को खेले गए मैच में कर्नाटक के खिलाफ 5 विकेट झटके.
दरअसल उत्तर प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. इसके जवाब में कर्नाटक की टीम 156 रनों के स्कोर पर सिमट गई. कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा 59 रन कप्तान मयंक अग्रवाल ने बनाए. उन्होंने 8 चौके और छक्के लगाए. हालांकि टीम फिर भी नहीं जीत सकी. इस दौरान यूपी के लिए भुवनेश्वर ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 3.3 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट लिए. भुवी के साथ-साथ यश दयाल ने भी अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 2 विकेट लिए. हालांकि काफी महंगे साबित हुए. यश ने 40 रन लुटाए.
उत्तर प्रदेश के लिए अभिषेक गोस्वामी और नीतीश राणा ने अच्छी बैटिंग की. गोस्वामी ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. राणा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. रिंकु सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. ध्रुव जुरेल ने 11 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के लगाए.
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी टेस्ट भी जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. भुवी भारत के लिए 121 वनडे मैचों में 141 विकेट ले चुके हैं. वे 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद त्रियुंद की ट्रैकिंग करने गए राहुल द्रविड़, वीडियो वायरल