भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का हाल ही में निधन हो गया था. इसके बाद उनकी मां भी कोरोना वायरस सें संक्रमित हो गईं हैं. फिलहाल उनका इलाज जारी है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक भवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नूपुर में कोरोना के लक्ष्ण पाए गये हैं. दोनों ने अपने सैंपल टेस्ट के लिये दे दिये हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. ऐसे में श्रीलंका दौरे से पहले आई इस खबर ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज और उनकी पत्नी नुपुर COVID-19 से संक्रमित होने के लक्षणों को महसूस करने के बाद एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने घर में क्वारंटाइन में हैं.
हालांकि अभी भुवनेश्वर और नूपुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. दोनों का घर पर इलाज चल रहा है. गेंदबाज की माता जी का 21 मई को COVID-19 टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी. इसके बाद पूरे परिवार का टेस्ट हुआ, लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पिछले महीने भुवनेश्वर के पिता का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
भुवनेश्वर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली है, उसमें भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए, उनके जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारत की सीमित ओवरों की टीम में तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शामिल होने की उम्मीद है. उन्हें इस दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है.
हालांकि, COVID-19 संक्रमण भुवनेश्वर को श्रीलंका के लिए उड़ान से चूकने के लिए मजबूर कर सकता है. उन्होंने जनवरी 2018 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. उम्मीद है कि भवी जल्द स्वस्थ होंगे और भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे.