IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम (Edgbaston, Birmingham) में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए. 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पहली ही गेंद पर जेसन रॉय का विकेट झटका. भुवी ने सीरीज के पहले मुकाबले में भी पहली गेंद पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का विकेट झटका था.


पहला ओवर मेडन किया
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना पहला ओवर मेडन किया. वहीं खबर लिखे जाने तक उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पावरप्ले में 500 डॉट बॉल की हैं. जेसन रॉय के अलावा भुवी ने जोस बटलर और रिचर्ड ग्लीसन का विकेट भी झटका.


मुकाबले का हाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित 20 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि पंत ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप हुए. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. 


8 विकेट खोकर बनाए 170 रन
सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हार्दिक पांड्या एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक 17 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. हर्षल पटेल ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार 2 रन बनाकर आउट हुए. अंत में जडेजा 46 रन बनाकर नाबाद रहे. जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खोल पाए. हालांकि वे भी नाबाद रहे. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 2nd T20: रविंद्र जडेजा ने तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में यूसुफ पठान को छोड़ा पीछे


T20 World Cup के बाद संन्यास ले सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर्स कप्तान, खुद दिए संकेत