Bhuvneshwar Kumar ने फेंकी 208 KMPH की स्पीड से बॉल? स्पीडोमीटर देख सामने आए ऐसे रिएक्शन
Ireland vs India: टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बॉल की स्पीड को लेकर बहस छिड़ गई है. उन्होंने 208 KMPH से गेंद फेंकी नहीं, इस पर बहस चल रही है.
Bhuvneshwar Kumar Ireland vs India, 1st T20I Dublin: टीम इंडिया ने आयरलैंड को डबलिन में खेले गए टी20 मैच में 7 विकेट से हराया. भारत की इस जीत के बाद भुवनेश्वर कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. भुवी ने एक गेंद फेंकी, जिसे पहले 201 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का दिखाया गया और इसके बाद इसको 208 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का दिया गया. सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है और इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.
डबलिन में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान भुवनेश्वर ने एक गेंद फेंकी, जिसे स्पीडोमीटर ने 201 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का दिखाया गया और इसके बाद इसको 208 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का दिखा दिया. लेकिन यह गलती की वजह से हुआ. स्पीडोमीटर सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स इसको लेकर चुटकी भी ले रहे हैं.
भुवी की बॉलिंग स्पीड को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह शोएब अख्तर और उमरान मलिक से भी तेज हैं. इस मामले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. डबलिन में खेल गए टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया. इसके साथ-साथ भुवी ने एक ओवर मेडन भी निकाला.
Bhuvneshwar Kumar was bowled at 200+ KPH during the 1st T20 against Ireland at Dublin. #IREvIND pic.twitter.com/ZnIJAHYf1z
— Cricket insect (@000insect) June 27, 2022
Shoaib Akhtar, Umran Malik who??? Bhuvi just bowled the fastest ball ever.🤣🤣 Real pic, just took ss pic.twitter.com/2wDDDJQ6gK
— Usama Kareem (@UsamaKarem2) June 26, 2022
WORLD RECORD❗
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) June 26, 2022
bhuvneshwar kumar delivered a ball at 201 KMPH. Fastest ball of cricket history. Sheering pace from bhuvi 🔥#IREvIND #indvsire pic.twitter.com/sz3JDz1Vzu
यह भी पढ़ें : Chahal Hooda Video: चहल-हुड्डा ने बताया क्या था गेम प्लान, ठंड में गेंदबाजी को लेकर बताई दिलचस्प बात