Bhuvneshwar Kumar: तो क्या संन्यास लेने वाले हैं भुवनेश्वर कुमार? इंस्टाग्राम पर इस बदलाव ने बढ़ाई चर्चा
Bhuvneshwar Kumar Team India: भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक बदलाव किया है. इसकी वजह से वे चर्चा में आ गए हैं.
Bhuvneshwar Kumar Team India: टीम इंडिया की तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. भुवनेश्वर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था. इसके बाद वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. भुवनेश्वर ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक बदलाव किया है. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की चर्चा छिड़ गई है. भुवनेश्वर को लेकर कई ट्विटर हैंडल्स ने रिटायरमेंट से जुड़े सवाल ट्वीट किए हैं.
दरअसल भुवनेश्वर ने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो से इंडियन क्रिकेटर हटा दिया है. इसकी जगह उन्होंने सिर्फ इंडियन लिख दिया है. भुवनेश्वर का यह बदलाव चर्चा में आ गया है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने भुवी के रिटायरमेंट से जुड़े ट्वीट किए हैं. हालांकि इसको लेकर भुवनेश्वर की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. भुवी अभी 33 साल के हैं. लेकिन वे जनवरी 2022 के बाद भारत की वनडे टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. वहीं आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में खेला था.
गौरतलब है कि भुवनेश्वर एक समय तक टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 63 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 96 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है. भुवनेश्वर ने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं. वे 87 टी20 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं. भुवनेश्वर ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. वे आईपीएल के 160 मैचों में 170 विकेट ले चुके हैं.
This is really Heartbreaking For Indian Cricket 💔
— MSDian™ (@AdityaSingh5143) July 27, 2023
Give him a atleast One Chance to prove him pic.twitter.com/ozJOVmVGPw
Bhuvneshwar Kumar changed his bio from Indian cricketer🇮🇳 to Indian🇮🇳 pic.twitter.com/XLKIdcFKO3
— Gaurav Agarwal (@7Gaurav8) July 27, 2023
यह भी पढ़ें : 11 छक्के और 5 चौके, रियान पराग ने जड़ा तूफानी शतक; 131 रनों की पारी से आलोचकों को दिया करारा जवाब